Air India Flights Cancels: अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आ रही है। टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का रद्द होना आज (20 जून) भी जारी है। एयर इंडिया ने रखरखाव और तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से शुक्रवार (20 जून) को अपनी 8 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि रखरखाव कार्यों और ऑपरेशनल रीजन से उड़ानें रद्द की गई हैं।