Get App

American Airlines: फ्लाइट में शख्स को को-पैसेंजर के मोबाइल में दिखा ये खतरनाक मैसेज, फिर बीच रास्ते लौटा विमान

अमेरिका में एक यात्री की गलतफहमी के चलते अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को सैन जुआन एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। यात्री ने बगल में बैठे शख्स के फोन पर "RIP" लिखा देखा और खतरे की आशंका जताई। फ्लाइट में 193 लोग सवार थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 12:08 AM
American Airlines: फ्लाइट में शख्स को को-पैसेंजर के मोबाइल में दिखा ये खतरनाक मैसेज, फिर बीच रास्ते लौटा विमान
जांच एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की और सब कुछ ठीक मिलने पर फ्लाइट को दोबारा रवाना करने की अनुमति दी गई (Photo: Social Media)

American Airlines: अमेरिका से एक अजीब मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक व्यक्ति के गलतफहमी की वजह से फ्लाइट को एयरपोर्ट लौटना पड़ा। बता दें अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से सैन जुआन में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। हुआ ये कि अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बैठे यात्री ने बगल में बैठे व्यक्ति के फोन पर "RIP" लिखा हुआ मैसेज देख लिया। इस फ्लाइट में 193 लोग सवार थे। यह महज एक गलतफहमी थी, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पूरे विमान को वापस बुला लिया गया।

इसके बाद जांच एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की और सब कुछ ठीक मिलने पर फ्लाइट को दोबारा रवाना करने की अनुमति दी गई। एयरलाइन ने कहा कि, यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है और हम इस असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

'RIP' लिखा हुआ एक टेक्स्ट पढ़ा

पीपुल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्यूर्टो रिको के विस्फोटक और सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि, एक यात्री ने अपने बगल में बैठे व्यक्ति को "RIP" लिखा हुआ एक टेक्स्ट संदेश पढ़ते देखा। 'RIP' आमतौर पर 'रेस्ट इन पीस' का संक्षिप्त रूप होता है। यात्री ने उस संदेश को देखने के बाद तुरंत एक फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी, जिसने सावधानी बरतते हुए पायलट को सतर्क कर दिया। इसके बाद सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें