इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दोपहर के समय जैसे ही सूरज सिर पर चढ़ता है, वैसे ही बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। सड़कों पर तपती धूप, उड़ती लू और चुभती गर्मी शरीर को झुलसाने लगती है। ऐसे में लोग जरूरी काम भी टालने लगते हैं, ताकि इस कहर से बच सकें। लेकिन कुछ लोगों की मजबूरी होती है कि उन्हें इस गर्मी में भी काम करना पड़ता है, जैसे ऑटो चालकों को। लेकिन एक ऐसे ही ऑटो ड्राइवर ने इस झुलसाती गर्मी में खुद को और अपनी सवारियों को राहत देने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि वो इंटरनेट पर वायरल हो गया।