Get App

Video: तपती दोपहर में ऑटो वाले ने दिखाया जुगाड़ू दिमाग, कूलर वाला ऑटो हुआ वायरल!

Video: एक ऑटो चालक ने भीषण गर्मी से खुद को और अपनी सवारियों को राहत देने के लिए अनोखा जुगाड़ अपनाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उसने अपने ऑटो में कूलर लगवाया और इसी स्मार्ट सोच को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 8:55 AM
Video: तपती दोपहर में ऑटो वाले ने दिखाया जुगाड़ू दिमाग, कूलर वाला ऑटो हुआ वायरल!
Video: एक ऑटो वाले ने गर्मी से खुद को और अपनी सवारियों, दोनों को बचाने के लिए गजब का दिमाग लगाया

इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दोपहर के समय जैसे ही सूरज सिर पर चढ़ता है, वैसे ही बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। सड़कों पर तपती धूप, उड़ती लू और चुभती गर्मी शरीर को झुलसाने लगती है। ऐसे में लोग जरूरी काम भी टालने लगते हैं, ताकि इस कहर से बच सकें। लेकिन कुछ लोगों की मजबूरी होती है कि उन्हें इस गर्मी में भी काम करना पड़ता है, जैसे ऑटो चालकों को। लेकिन एक ऐसे ही ऑटो ड्राइवर ने इस झुलसाती गर्मी में खुद को और अपनी सवारियों को राहत देने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि वो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

उसका देसी ठंडक सिस्टम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसने ऑटो में न सिर्फ अपने लिए, बल्कि सवारियों के लिए भी कूलर लगा दिया है, ताकि सफर सिर्फ मंजिल तक न पहुंचे, बल्कि ठंडी हवा में आरामदेह भी हो।

कड़कती गर्मी में निकाला ठंडा जुगाड़

जिस वीडियो की बात हो रही है, उसमें एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा काम किया है जो किसी एयर कंडीशन्ड कैब को भी मात दे दे। गर्मी से निपटने के लिए उसने अपने ऑटो में न सिर्फ एक बल्कि दो-दो कूलर लगा दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें