Bajinder Singh Rape Case: पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने 2018 के बलात्कार मामले में विवादित पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास यानी उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में 28 मार्च को सिंह को दोषी करार दिया था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज विक्रांत कुमार की अदालत एक अप्रैल को यह फैसला सुनाया। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मामले की पीड़िता ने कहा कि वह (बजिंदर) एक मनोरोगी है। जेल से बाहर आने के बाद भी वही अपराध करेगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि वह जेल में ही रहे।