भोपाल की रॉयल फार्म विला कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 के गलियारों में अब सन्नाटा गूंज रहा है। भटनागर परिवार को कभी रोशन करने वाली रोशनी अब मंद पड़ गई है, उसकी जगह एक अकेला टिमटिमाता हुआ दीया आ गया है, जो अपनी लौ को थामे रखने के लिए संघर्ष कर रहा है। सोमवार की रात जो कुछ हुआ, वह महज एक त्रासदी नहीं है, यह इस बात की याद दिलाता है कि जब व्यवस्थाएं विफल हो जाती हैं और भावनाएं हावी हो जाती हैं, तो जीवन कितना नाजुक हो जाता है।