एक दर्जी, जो दिन में कपड़े सिलता और रात होते ही खूनी शिकारी बन जाता। आदेश खामरा नाम का यह शख्स भोपाल की गलियों में रहता था, लेकिन उसके जुर्म की दास्तान पूरे देश को दहला चुकी हैं। 9 सालों में 34 मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आदेश अब जेल में है, लेकिन अब उसका बेटा शुभम भी उसी राह पर चल पड़ा है। हाल ही में शुभम ने मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात एक बार फिर आदेश खामरा के अंधेरे अतीत को उजागर कर गई है।