Get App

दिन में दर्जी रात को बन जाता था खूनी शिकारी... 9 साल में 34 कत्ल! भोपाल के सीरियल किलर आदेश खामरा के बेटा भी बाप की राह पर चला

Bhopal Serial Killer: आदेश का बेटा शुभम भी अब उसी राह पर चल पड़ा है। भोपाल में शराब कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी की हत्या के आरोप में पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम कमरा ने कथित तौर पर मामूली विवाद के बाद कृपाराम राजपूत की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:53 PM
दिन में दर्जी रात को बन जाता था खूनी शिकारी... 9 साल में 34 कत्ल! भोपाल के सीरियल किलर आदेश खामरा के बेटा भी बाप की राह पर चला
Serial killer: भोपाल के सीरियल किलर आदेश खामरा के बेटा भी बाप की राह पर चला

एक दर्जी, जो दिन में कपड़े सिलता और रात होते ही खूनी शिकारी बन जाता। आदेश खामरा नाम का यह शख्स भोपाल की गलियों में रहता था, लेकिन उसके जुर्म की दास्तान पूरे देश को दहला चुकी हैं। 9 सालों में 34 मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आदेश अब जेल में है, लेकिन अब उसका बेटा शुभम भी उसी राह पर चल पड़ा है। हाल ही में शुभम ने मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात एक बार फिर आदेश खामरा के अंधेरे अतीत को उजागर कर गई है।

दर्जी का खौफनाक दोहरा चेहरा

आदेश खामरा, जो भोपाल के मंडीदीप इलाके में सिलाई की दुकान चलाता था, दिन में एक साधारण दर्जी कारीगर की तरह दिखता था। लेकिन रात होते ही वह इंसान से हैवान बन जाता। उसका निशाना थे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर।

आदेश उन्हें पहले दोस्ती के झांसे में लेता, फिर नशीला खाना खिलाकर बेहोश करता। इसके बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर देता और लाशों को सुनसान जगहों पर फेंक देता। मरा हुआ ड्राइवर और लूटा हुआ ट्रक – आदेश उस ट्रक को बेच देता और पुलिस के हाथ खाली रह जाते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें