भारत के मजदूर भाईयों की मेहनत और जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं। जहां बड़े-बड़े इंजीनियर सोचते रह जाते हैं, वहां ये लोग अपने दम पर ऐसा काम कर जाते हैं कि देखने वाला दंग रह जाए। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शानदार वीडियो तहलका मचा रहा है। इसमें एक मजदूर ने सिर पर ईंटों की पूरी मीनार खड़ी कर दी है, वो भी बिना डरे और बिना डगमगाए। जिम्मेदारियां और मेहनत जब एक साथ मिलती हैं, तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता—इस लड़के ने ये साबित कर दिया।