Get App

चीन की सड़कों पर साइकल चलाते दिखा खरबों के बिजनेस का मालिक, वायरल हो रहा ये वीडियो

Jack Ma Viral Video : सोशल मीडिया पर जैक मा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक साधारण माली जिसके बैंक अकाउंट में अरबों रुपये हैं, क्या चीन वाकई इतना सेफ है कि ऐसे अरबपति बिना बॉडीगार्ड घूम सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:44 PM
चीन की सड़कों पर साइकल चलाते दिखा खरबों के बिजनेस का मालिक, वायरल हो रहा ये वीडियो
अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा की सादगी की लोगों ने की तारीफ

Jack Ma Viral Video :  चीनी टेक दिग्गज और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा को हाल ही में हांग्जो की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक स्थानीय महिला ने रिकॉर्ड किया है जिसमें वह जैक से बात करती नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसी तरह की सुरक्षा उनके साथ नहीं थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एक यूजर 'डॉट ओरिक्रॉन' ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जैक मा को हांग्जो में साइकिल चलाते देखा गया। भले ही वो अभी भी अलीबाबा के सीईओ हैं, लेकिन उनकी कहानी मुझे चीन के आखिरी सम्राट की याद दिलाती है, जिन्हें क्रांति के बाद माफ कर दिया गया था और वे एक आम माली बन गए थे, भले ही उन्होंने जापानियों का साथ दिया था।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर जैक मा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक साधारण माली जिसके बैंक अकाउंट में अरबों रुपये हैं, क्या चीन वाकई इतना सेफ है कि ऐसे अरबपति बिना बॉडीगार्ड घूम सकते हैं?" एक और यूजर ने कहा, "वह दिखाते हैं कि चीन क्या कर सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने सब कुछ अपनी काबिलियत से नहीं, बल्कि सरकार की मदद से हासिल किया।" कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में रिएक्शन दिया। एक ने कहा, "वो तो बिल्कुल मेरे ससुर जैसे दिखते और वैसा ही व्यवहार करते हैं। शायद वो दोनों साथ में गोल्फ भी खेल सकते हैं।" वहीं, कुछ लोगों ने जैक मा की सादगी की तारीफ की। एक ने लिखा, "सादगी की मिसाल हैं वो।" एक और यूजर ने कहा, "जैक मा आज भी अपने काम के क्षेत्र में सक्रिय और असरदार हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें