Get App

Coronavirus India: सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, जानिए भारत का हाल, क्या फिर से Second Wave जैसी तबाही आने वाली है!

Corona Cases in India: अप्रैल के मध्य से सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और थाइलैंड जैसे एशियाई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। जानिए कोरोना का कौन सा वेरिएंट फैल रहा है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है। साथ ही ये भी जानिए कि क्या आपको इससे डरने की जरूरत है

Anchal Jhaअपडेटेड May 21, 2025 पर 9:53 AM
Coronavirus India: सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, जानिए भारत का हाल, क्या फिर से Second Wave जैसी तबाही आने वाली है!
Coronavirus के केस भारत में भी बढ़ रहे हैं जानिए आपको कैसे बचाव करना चाहिए

Coronavirus India: दुनिया भर में एकबार फिर तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। भारत में भी पिछले कुछ हफ्तों में Covid-19 के नए मामले देखने को मिले हैं। इस संक्रमण से भारत में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से गुजरने वाले लोगों के मन में यह डर है कि कहीं फिर से ये 2021 की तरह विकराल रूप तो धारण नहीं कर लेगा। लेकिन क्या सच में हालात बेकाबू हो सकते हैं?

Coronavirus का कौन सा वेरिएंट फैल रहा है?

सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन देशों में अभी ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट JN.1 और उसके वेरिएंट LF.7 और NB.1.8 की वजह से नए केस मिल रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग में पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड सैंपल टेस्टिंग हो रही है। वहां की अथॉरिटी ने बताया इस साल अप्रैल के मध्य से संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है। अंदाजा है कि अगले कुछ हफ्तों तक ये संख्या बढ़ती रहेगी।

सिंगापुर की बात करें तो वहां 27 अप्रैल से लेकर 3 मई के बीच 14,200 नए मामले आए हैं। इससे पहले हफ्ते में सिंगापुर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,100 थी। सिंगापुर की सरकार ने बताया कि इस दौरान संक्रमण की वजह से 102 से 133 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। राहत की बात ये है कि सिंगापुर के अस्पताल फिलहाल नए केस बढ़ने की रफ्तार को धीमा करने में कामयाब हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें