Coronavirus India: दुनिया भर में एकबार फिर तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। भारत में भी पिछले कुछ हफ्तों में Covid-19 के नए मामले देखने को मिले हैं। इस संक्रमण से भारत में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से गुजरने वाले लोगों के मन में यह डर है कि कहीं फिर से ये 2021 की तरह विकराल रूप तो धारण नहीं कर लेगा। लेकिन क्या सच में हालात बेकाबू हो सकते हैं?