COVID-19 cases in India: भारत समेत दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में फिर से उछाल आया है। खास तौर पर हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में कोविड केस में उछाल की रिपोर्ट है। भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।