Get App

COVID-19: भारत में फिर से फैलने लगा कोरोना वायरस? अलर्ट मोड पर सरकार, डॉक्टर बोले- घबराने की जरूरत नहीं

COVID-19 cases in India: एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है। वहीं, डॉक्टरों ने भी कहा है कि फिलहाल भारतीयों को घबराने की जरूरत नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 22, 2025 पर 10:59 AM
COVID-19: भारत में फिर से फैलने लगा कोरोना वायरस? अलर्ट मोड पर सरकार, डॉक्टर बोले- घबराने की जरूरत नहीं
COVID-19 cases in India: पिछले कुछ हफ्तों में हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं

COVID-19 cases in India: भारत समेत दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में फिर से उछाल आया है। खास तौर पर हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में कोविड केस में उछाल की रिपोर्ट है। भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।

एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है। सूत्रों ने कहा, "इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।"

अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और सांस संबंधि संक्रमण के गंभीर मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से निगरानी करने में सतर्क एवं सक्रिय है। यह सुनिश्चित कर रहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं।

महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें