Corona Cases in India: भारत में साल 2020 में आए कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो गई। अब फिर से ये वायरस पैर पसारने लग गया है। पिछले 5 साल में ये पांचवी बार है, जब कोरोना ने भारत में फिर से दस्तक दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (31 मई 2025) तक भारत में कोविड-19 के 3395 एक्टिव केस हैं। भारत में केरल में सबसे ज्यादा 1336 कोविड के केस सामने आए हैं तो वहीं इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं।
