कोरोना वायरस एक बार फिर से सामने आ रहा है। भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल एक्टिव केस 1000 से ज्यादा हो गए हैं। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा केस बढ़े हैं। इसके अलावा विदेशों में भी कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि संक्रमण को लेकर गंभीरता की स्थिति अभी तक आमतौर पर हल्की है और चिंता की कोई बात नहीं है।