COVID-19 Pandemic Alert: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) एक बार फिर से डराने लगा है। कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। इस बीच एक प्रसिद्ध जापानी भविष्यवक्ता की डराने वाली भविष्यवाणी तेजी से वायरल हो रही है। इस भविष्यवाणी में ज्योतिषी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे सुनकर सभी का सिर घूम गया है। अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाने वाली भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी ने 2030 में एक घातक वायरस के उभरने की चेतावनी दी है।