Delhi Covid-19 Case: एशिया के कई हिस्सों में कोरोना की एक नई लहर फैल रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एशिया के कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लिए एक चिंताजनक बात सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के 23 एक्टिव केस हैं। हालांकि फिलहाल कोविड-19 के नए वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।