अगर आपने Amazon पर 'पंचायत' वेब सीरीज देखी है, तो आपको फुलेरा गांव के 'भूतहा पेड़' की कहानी तो जरूर ही याद होगी, वही पेड़ जो रात को गांव वालों को दौड़ाया करता था। उसका खौफ ऐसा था कि खुद रिंकी की मम्मी ने बताया कि दो बार प्रधान जी उसके सामने से इतना तेज गाड़ी दौड़ाए कि एक बार पैर में चोट लगी और एक बार उनकी महंगी साड़ी फट गई। हालांकि, बाद में सचिव जी ने उस पेड़ की सच्चाई से पर्दा उठा दिया था। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आज भूतिया या भूतहा पेड़ की बात क्यों कर रहे हैं? वो इसलिए क्योंकि आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसे ही पेड़ की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे लोग भूतहा या भूतिया पेड़ मानते हैं।