Get App

Delhi Weather Update: आज और कल दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, जानिए कब होगी राहत की बारिश

Delhi Weather Update: दिल्लीवालों, होशियार! आज और कल सूरज के तेवर बेहद सख्त रहने वाले हैं, जिससे तापमान 38°C तक छलांग लगा सकता है और गर्मी बेहाल कर सकती है। लेकिन राहत की खबर ये है कि 27 मार्च से तूफानी हवाएं दौड़ेंगी और बादलों की चादर छाएगी, जिससे तपिश कम होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 7:51 AM
Delhi Weather Update: आज और कल दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, जानिए कब होगी राहत की बारिश
Delhi weather update: दिल्ली में आज तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा

दिल्लीवासियों को आज भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि राजधानी का तापमान 38°C तक पहुंचने वाला है। सूरज की तपिश अपने चरम पर होगी, जिससे पूरा एनसीआर गर्म लपटों से झुलस सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज और कल (25-26 मार्च) दिल्ली के लिए सबसे गर्म दिन साबित हो सकते हैं, जहां पारा 39°C तक जा सकता है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तापमान 36-37°C तक पहुंचने की संभावना है। इस बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को लू और हीटवेव से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होगी। खासतौर पर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पिएं।

हालांकि, 27 मार्च से राहत के संकेत मिल रहे हैं, जब तेज हवाएं चलेंगी और तापमान गिरना शुरू होगा। लेकिन तब तक, दिल्लीवासियों को इस चिलचिलाती गर्मी से जूझने के लिए तैयार रहना होगा।

गर्म हवा का कहर 

आज और कल (25-26 मार्च) दिल्लीवालों के लिए सबसे गर्म दिन साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 39°C तक छू सकता है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी गर्मी का असर साफ नजर आएगा, जहां पारा 36-37°C तक जाएगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी और बाहर निकलते समय पूरी तैयारी करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें