IIT Bombay: देश से सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान IIT बॉम्बे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मंगलुरु के एक 22 वर्षीय युवक को कथित तौर पर एक स्टूडेंट के तौर पर लगभग तीन सप्ताह तक IIT-बॉम्बे कैंपस में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान बिलाल अहमद तेली के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर बिना किसी वैलिड पहचान के संस्थान में प्रवेश किया और लगभग 20 दिनों तक लेक्चर अटेंड करके हॉस्टल के कमरों में रहा। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि, वो 20 दिनों तक अपनी पहचान छिपाने में कामयाब रहा और किसी को उसकी भनक तक नहीं लगी।