प्यार इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। जब दिल किसी के लिए धड़कता है, तो हर चीज में सिर्फ वही इंसान दिखाई देता है। भूख-प्यास खत्म हो जाती है, नींद उड़ जाती है और दिमाग में बस एक ही चेहरा घूमता है—अपने प्यार का। लेकिन हर मोहब्बत की मंजिल शादी नहीं होती। कई बार हालात, समाज या किस्मत दो सच्चे दिलों को जुदा कर देती है। ऐसी ही एक अधूरी मोहब्बत की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को इतने अनोखे अंदाज में बयां किया है कि हर कोई हैरान है।