Get App

फतेहपुर स्टेशन पर करूंगा इंतजार', नोट पर लिखे इश्क का दर्द छा गया सोशल मीडिया पर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला प्रेम संदेश वायरल हो रहा है। प्यार में धोखा खाए एक आशिक ने अपने जज्बातों को 10 रुपये के नोट पर लिख दिया, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ये भावुक संदेश हर टूटे दिल की कहानी जैसी लग रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:44 AM
फतेहपुर स्टेशन पर करूंगा इंतजार', नोट पर लिखे इश्क का दर्द छा गया सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर दस के एक नोट पर लिखा संदेश लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

प्यार इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। जब दिल किसी के लिए धड़कता है, तो हर चीज में सिर्फ वही इंसान दिखाई देता है। भूख-प्यास खत्म हो जाती है, नींद उड़ जाती है और दिमाग में बस एक ही चेहरा घूमता है—अपने प्यार का। लेकिन हर मोहब्बत की मंजिल शादी नहीं होती। कई बार हालात, समाज या किस्मत दो सच्चे दिलों को जुदा कर देती है। ऐसी ही एक अधूरी मोहब्बत की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को इतने अनोखे अंदाज में बयां किया है कि हर कोई हैरान है।

उसने 10 रुपये के एक नोट पर प्रेम का पैगाम लिखकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। ये कहानी सिर्फ एक अधूरे प्यार की नहीं, बल्कि उन तमाम टूटे दिलों की आवाज बन गई है जो आज भी इंतजार में हैं।

नोट पर लिखा इमोशनल पैगाम

एक दिल टूटे आशिक ने अपनी प्रेमिका के लिए दिल का हाल 10 रुपये के नोट पर लिख डाला। उसने लिखा कि वो फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करेगा। अगर वो नहीं आई, तो वो अपनी जान दे देगा। इस इमोशनल संदेश की तस्वीर वायरल हो गई है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं ताकि उसका संदेश उसकी प्रेमिका तक पहुंच सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें