खुशी सिर्फ मुस्कुराने या हंसने तक सीमित नहीं है। ये हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ी होती है अच्छा स्वास्थ्य, सुरक्षित माहौल, बेहतर शिक्षा, साफ-सुथरा पर्यावरण, आर्थिक स्थिरता और मजबूत सामाजिक रिश्ते मिलकर असली खुशी की नींव रखते हैं। भारत जैसा विशाल और विविधता से भरा देश इस मायने में अनोखा है कि हर राज्य का जीवन स्तर, संस्कृति और सोच अलग है। कहीं शांत पहाड़ों के बीच सुकून है तो कहीं समुद्र किनारे की आजादी और रंगीन जीवनशैली। कुछ राज्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सामाजिक सद्भाव के जरिए ऐसा माहौल बनाया है जहां लोग न केवल लंबी उम्र जीते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित रहते हैं।