Heavy Rain Alert: जून का आधा महीना बीत चुका है और अब देश के अधिक्कतर इलाकों में मानसून का असर दिखने लगा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय झमझम बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD ने सोमवार को अगले सात दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई इलाकों में इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं और कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।