Get App

Heavy Rain Alert: दिल्ली में तेज बारिश और गरज के साथ बढ़ी उमस, जानें कब तक रहेगा मौसम का कहर

Heavy Rain Alert: सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 7 और 8 जुलाई को खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 9:01 AM
Heavy Rain Alert: दिल्ली में तेज बारिश और गरज के साथ बढ़ी उमस, जानें कब तक रहेगा मौसम का कहर
Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जो बताता है कि मौसम सामान्य नहीं है।

7 जुलाई की सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मौसम का एक नया रूप देखने को मिला। तेज बारिश, गरज और चलती हवाओं ने जहां तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत दी, वहीं उमस ने लोगों को थोड़ी परेशानी में भी डाला। सुबह-सुबह हुई इस बारिश ने पूरे इलाके को भीगा दिया और सड़कों पर पानी जमा हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बदलाव का संकेत देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था। विभाग ने आज और आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।

ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। बारिश के साथ उमस और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। आइए जानते हैं आज के मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी।

सुबह-सुबह झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'

सोमवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह 5 बजे ही 'नाउकास्ट' अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके तुरंत बाद 6:30 बजे अगले दो घंटों के लिए चेतावनी दी गई कि दिल्ली-NCR सहित हिसार, जींद, हांसी, सोनीपत जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें