7 जुलाई की सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मौसम का एक नया रूप देखने को मिला। तेज बारिश, गरज और चलती हवाओं ने जहां तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत दी, वहीं उमस ने लोगों को थोड़ी परेशानी में भी डाला। सुबह-सुबह हुई इस बारिश ने पूरे इलाके को भीगा दिया और सड़कों पर पानी जमा हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बदलाव का संकेत देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था। विभाग ने आज और आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।