हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव के दो भाई एक ही महिला से शादी करके हाल ही सुर्खियों में आ गए थे। यह एक अनोखा रिश्ता है, जिसने देश-विदेश के मीडिया का ध्यान खींचा। हफ्तों की चुप्पी के बाद, अब दोनों भाइयों ने खुलकर अपनी बात रखी है। 'जोड़ीदार प्रथा' के नाम से जानी जाने वाली इस प्रथा में कई भाई एक ही महिला से शादी करते हैं।