Get App

'गालियों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता', एक ही दुल्हन से शादी करने वाले हिमाचल के भाइयों ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

नवविवाहित दूल्हों में से एक प्रदीप नेगी ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जोड़ीदार प्रथा सिर्फ उनके इलाके तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर में भी प्रचलित है। उन्होंने बताया कि ऐसी कई शादियों में दोनों दूल्हे एक-दूसरे को माला पहनाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 3:17 PM
'गालियों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता', एक ही दुल्हन से शादी करने वाले हिमाचल के भाइयों ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
एक ही दुल्हन से शादी करने वाले हिमाचल के भाइयों ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव के दो भाई एक ही महिला से शादी करके हाल ही सुर्खियों में आ गए थे। यह एक अनोखा रिश्ता है, जिसने देश-विदेश के मीडिया का ध्यान खींचा। हफ्तों की चुप्पी के बाद, अब दोनों भाइयों ने खुलकर अपनी बात रखी है। 'जोड़ीदार प्रथा' के नाम से जानी जाने वाली इस प्रथा में कई भाई एक ही महिला से शादी करते हैं।

नवविवाहित दूल्हों में से एक प्रदीप नेगी ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जोड़ीदार प्रथा सिर्फ उनके इलाके तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर में भी प्रचलित है। उन्होंने बताया कि ऐसी कई शादियों में दोनों दूल्हे एक-दूसरे को माला पहनाते हैं।

प्रदीप के भाई कपिल नेगी ने साफ किया कि कुछ राज्यों में जबरन विवाह के उलट, उनकी शादी सहमति से हुई थी। दोनों भाई और उनकी दुल्हन इस व्यवस्था से सहमत हैं, और उनका परिवार इस शादी का पूरा समर्थन करता है।

सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद, प्रदीप अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए अडिग और प्रतिबद्ध हैं। प्रदीप कहते हैं, "कुछ लोग सोशल मीडिया पर हमें गालियां दे रहे हैं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें