गर्मी के मौसम में खासकर मार्च से अक्टूबर तक सांप अपने आरामदायक ठिकानों से निकलकर हमारे आंगन या बगीचे में भी दिख सकते हैं। जानवरों के छिपने के लिए बने बिल या सुरंगें उनके रहन-सहन का संकेत देती हैं। यदि आपके आस-पास भी ऐसी जगह हैं तो यह जानना जरूरी है कि ये बिल सांप के हो सकते हैं या किसी अन्य जीव के।