ITC लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी (Sanjiv Puri) को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 25.66 करोड़ रुपये का मेहनताना मिला। यह बात कंपनी की सालाना रिपोर्ट 2025 से सामने आई। पुरी के मेहनताने का यह आंकड़ा उन्हें एक साल पहले मिली सैलरी से 1.5 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023-24 में पुरी 25.28 करोड़ रुपये घर ले गए थे।
