Get App

Kunal Kamra Row: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से की माफी की मांग, बोले- 'जनता ने बता दिया कौन गद्दार है और कौन खुद्दार'

Kunal Kamra Row News: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। कामरा ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। इस मामले में FIR भी दर्ज हो चुकी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 1:36 PM
Kunal Kamra Row: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से की माफी की मांग, बोले- 'जनता ने बता दिया कौन गद्दार है और कौन खुद्दार'
Kunal Kamra Row News: सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा को यह समझना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है

Kunal Kamra Row News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (24 मार्च) को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सीएम ने कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को एक गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है। यह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा को यह समझना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। दिवंगत शिवसेना प्रमुख हिंदू उदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विरासत एकनाथ शिंदे के पास है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। इसलिए कोई भी स्टैंडअप कॉमेडियन खड़ा होकर उन्हें इस तरह गद्दार नहीं कह सकता। जनता ने यह दिखा दिया है कि जिन्होंने गद्दारी की, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ विश्वासघात किया, उन्हें जनता ने घर भेज दिया है।

फडणवीस ने आगे कहा कि मैं मानता हूं किसी को भी कॉमेडी करने का अधिकार है, व्यंग्य कसने का भी अधिकार है। हमारे ऊपर भी चाहें जितना व्यंग्य कसिए, इसमें किसी को भी कोई दर्द नहीं है। लेकिन अगर कोई जानबूझकर इतने बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करता है, तो मुझे लगता है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह उसके खिलाफ की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। जिस तरह से वे संविधान का फोटो दिखाकर एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं, यह वही लाल संविधान है जिसे राहुल गांधी दिखाते हैं। यह संविधान न तो राहुल गांधी और न ही कुणाल कामरा ने पढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें