Kunal Kamra Row News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (24 मार्च) को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सीएम ने कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को एक गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है। यह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
