मार्च के ब्लड मून के बाद, एक बार फिर आसमान रक्त-रंजित चंद्रमा को देखने जा रहा है। अगले महीने की 7 तारीख, यानी 7 सितंबर 2025 को एक साल में दूसरी बार ब्लडमून का नजारा देखने को मिलेगा। इसकी दुर्लभ घटना की खास बात ये है कि इस बार ये भारत में भी नजर आएगी। बता दें, ब्लड मून चंद्र ग्रहण के दौरान होने वाली दुलर्भ घटना है, जिसमें धरती की छाया पड़ने की वजह से चंद्रमा की आभा लाल हो जाती है। चूंकि इस बार यह खगोलीय घटना भारत में भी नजर आएगी, इसलिए इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। आइए जानते हैं, भारत के उन भाग्यशाली शहरों के बारे में, जहां से ग्रहण और ब्लड मून को आराम से देखा जा सकेगा।