Get App

'मरीज को मार दो, तुम्हें ऐसे लोगों से निपटने की आदत है' Covid महामारी के दौरान सीनियर सर्जन ने जूनियर डॉक्टर से कही ये बात, FIR हुई दर्ज

गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। निरीक्षक दिलीप गाडे ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पुलिस ने देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 6:16 PM
'मरीज को मार दो, तुम्हें ऐसे लोगों से निपटने की आदत है' Covid महामारी के दौरान सीनियर सर्जन ने जूनियर डॉक्टर से कही ये बात, FIR हुई दर्ज
Covid महामारी के दौरान सीनियर सर्जन ने जूनियर डॉक्टर से कही ये बात, FIR हुई दर्ज (FILE PHOTO)

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने 2021 में महामारी के दौरान एक सहकर्मी को Covid-19 पीड़ित मरीज को “मारने” का निर्देश देने के आरोप में FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें आरोपी डॉ. शशिकांत देशपांडे (जो उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त जिला सर्जन थे) और डॉ. शशिकांत डांगे (जो एक Covid-19 केयर सेंटर में तैनात थे) के बीच कथित बातचीत थी।

सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही यह क्लिप कथित तौर पर 2021 में ल-19 संकट के चरम के समय की है, जब अस्पताल मरीजों से भरे हुए थे और संसाधन कम थे। 53 साल के दयामी अजीमुद्दीन गौसुद्दीन की मरीज पत्नी कौसर फातिमा बाद में बीमारी से ठीक हो गई थी।

बातचीत में डॉ. देशपांडे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए, “किसी को भी अंदर जाने की इजाजत मत दो, बस उस दयामी (नाम की) महिला को मार दो।” इस पर डॉ. डांगे ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सपोर्ट पहले ही कम कर दी गई थी।

गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें