Get App

'मैं आपको श्राप देता हूं...', GKB Ophthalmics की AGM में हाईवोल्टेज ड्रामा; इनवेस्टर ने MD को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल

GKB Ophthalmics के नाराज शेयरहोल्डर का नाम अभिषेक कालरा है। AGM के दौरान जब उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जताई। कंपनी के प्रदर्शन और गवर्नेंस के मुद्दों पर कंपनी की लीडरशिप की कड़ी आलोचना की।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 11:11 AM
'मैं आपको श्राप देता हूं...', GKB Ophthalmics की AGM में हाईवोल्टेज ड्रामा; इनवेस्टर ने MD को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल
शेयरहोल्डर ने GKB Ophthalmics के एमडी पर कभी मुनाफा नहीं देने का आरोप लगाया।

जीकेबी ऑप्थैल्मिक्स लिमिटेड की सालाना आम बैठक (AGM) काफी हंगामेदार रही। इसमें अचानक से इतना ज्यादा ड्रामा क्रिएट हो गया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वर्चुअली हुई इस एजीएम में एक शेयरहोल्डर कुछ ज्यादा ही खफा नजर आया, यहां तक कि उसने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण गोपाल गुप्ता को कोसना शुरू कर दिया। किसी बॉलीवुड फिल्म या टीवी सीरियल की तरह श्राप तक दे डाला। इस दौरान एक और ​बात दिलचस्प रही और वह यह कि उस शेयरहोल्डर के पास 80 रुपये का केवल एक शेयर है।

जीकेबी ऑप्थैल्मिक्स के नाराज शेयरहोल्डर का नाम अभिषेक कालरा है। एजीएम के दौरान जब उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जताई, कंपनी के एमडी के साथ-साथ उनके बेटे विक्रम गुप्ता को भी खरी-खोटी सुना दी। कंपनी के प्रदर्शन और गवर्नेंस के मुद्दों पर कंपनी की लीडरशिप की कड़ी आलोचना की।

कभी मुनाफा नहीं देने का आरोप 

शेयरहोल्डर ने गुप्ता पर कभी मुनाफा नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि जब वह मरेंगे तो उनकी अर्थी के पीछे 10 शेयरहोल्डर भी नहीं होंगे। शेयरहोल्डर अभिषेक कालरा ने इस दौरान फिल्मी और सीरियल वाली स्टाइल में श्राप दे दिया कि कृष्ण गोपाल गुप्ता अगले जन्म में कुत्ता बनेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें