जीकेबी ऑप्थैल्मिक्स लिमिटेड की सालाना आम बैठक (AGM) काफी हंगामेदार रही। इसमें अचानक से इतना ज्यादा ड्रामा क्रिएट हो गया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वर्चुअली हुई इस एजीएम में एक शेयरहोल्डर कुछ ज्यादा ही खफा नजर आया, यहां तक कि उसने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण गोपाल गुप्ता को कोसना शुरू कर दिया। किसी बॉलीवुड फिल्म या टीवी सीरियल की तरह श्राप तक दे डाला। इस दौरान एक और बात दिलचस्प रही और वह यह कि उस शेयरहोल्डर के पास 80 रुपये का केवल एक शेयर है।