Get App

सौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में क्या-क्या किया...कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

Meerut Murder Case : बीते 4 मार्च को मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसी दिन आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने एक स्विफ्ट डिजायर कैब बुक की और शिमला-मनाली की 15 दिन के टूर पर निकल गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2025 पर 6:20 PM
सौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में क्या-क्या किया...कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं।

Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हर एंगल पर शिनाख्त में जुटी हुई है। वहीं सौरभ राजपूत की हत्या के बाद आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल प्रदेश घूमने गए। इस दौरान उनके साथ गए कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि दोनों का व्यवहार सामान्य लग रहा था और ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि उन्होंने किसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।

कैब ड्राइवर ने किया ये खुलासा 

इंडिया टुडे से बात करते हुए कैब ड्राइवर के मुताबिक, शिमला और मनाली की यात्रा के दौरान मुस्कान और साहिल ने एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं की। मुस्कान को सिर्फ दो बार उसकी मां के फोन आए। कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि, साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था जबकि मुस्कान तीन कैन बीयर पीती थी। दोनों ने होली का जश्न भी धूमधाम से मनाया। होली मनाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि बीते 4 मार्च को मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसी दिन आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने एक स्विफ्ट डिजायर कैब बुक की और शिमला-मनाली की 15 दिन की यात्रा पर निकल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें