मध्य प्रदेश के शहडोल से दोस्ती, प्यार और फिर शादी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने सिर्फ 6 महीने के भीतर एक भयानक मोड़ ले लिया। करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबूक के जरिए हुई दोस्ती प्यार में बदली फिर दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे, इसके बाद एक दूसरे से शादी कर ली। लेकिन करीब 6 महीने पहले हुई यह शादी एक खौफनाफ हत्या की साजिश का रूप लेकर एक साथ कई जिंदगियों को तबाह कर गई।