Get App

जापान के इस अनोखे रेस्टोरेंट को मिली ₹98 लाख की क्राउडफंडिंग, पिज्जा ऑर्डर करने पर मिल सकती है कुकीज! फिर भी ग्राहक हैं खुश

Japan: अनोखे रेस्टोरेंट को शुरू करने का विचार शिरो ओगुनी के मन में तब आया जब उन्हें एक नर्सिंग होम में बर्गर की जगह पकौड़ी परोसी गई। यहां नौकरी के लिए प्राथमिक योग्यता डिमनेशिया होना जरूरी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 5:15 PM
जापान के इस अनोखे रेस्टोरेंट को मिली ₹98 लाख की क्राउडफंडिंग, पिज्जा ऑर्डर करने पर मिल सकती है कुकीज! फिर भी ग्राहक हैं खुश
'द रेस्तरां ऑफ मिस्टेकन ऑर्डर्स' नाम का रेस्टोरेंट डिमनेशिया से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाता है

Japan Restaurant: जापान के एक अनोखे रेस्टोरेंट को ₹98 लाख से ज्यादा की क्राउडफंडिंग मिली है। क्योटो का 'द रेस्तरां ऑफ मिस्टेकन ऑर्डर्स' (The Restaurant of Mistaken Orders) नाम का यह रेस्टोरेंट अपने अनोखे अंदाज के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यहां गलतियां मेनू का हिस्सा है। आप शायद पकौड़ी ऑर्डर करें और उसकी जगह आपको सूप मिल जाए, या आपका वेटर गलती से किसी और का ऑर्डर आपको परोस दें। लोगों की लिए यह अनुभव निराशाजनक होने के बजाय, एक अनोखा एहसास कराता है।

क्योटो का यह दिल को छू लेने वाला डाइनिंग एक्सपीरियंस सिर्फ खाने से हटकर कहीं गहरा अहसास कराता है। रेस्टोरेंट के एक वायरल वीडियो क्लिप में ये बताया गया है कि वहां 37% ऑर्डर गलत होते हैं लेकिन ग्राहक उसे बस हंसकर टाल देते हैं। आइए आपको बताते हैं इस खास रेस्टोरेंट के बारे में जिसे मिली ₹98 लाख से ज्यादा की क्राउडफंडिंग।

'द रेस्तरां ऑफ मिस्टेकन ऑर्डर्स' की शुरुआत

'द रेस्तरां ऑफ मिस्टेकन ऑर्डर्स' नाम का रेस्टोरेंट डिमनेशिया से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाता है। इसे एक जापानी टेलीविजन निर्देशक, शिरो ओगुनी ने उम्र बढ़ने और चीजों को भूलने के बारे में धारणाओं को बदलने के लिए इस रेस्टोरेंट को लॉन्च किया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां नौकरी के लिए प्राथमिक योग्यता डिमनेशिया होना जरूरी है। दरअसल डिमनेशिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें लोग अपनी यादें भूल जाते है। यह सीखने और बातचीत करने के तरीके को भी प्रभावित करती है। जैसा कि अल्जाइमर सहित कई बीमारियों के कारण होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें