Get App

Prayagraj: दूल्हे को गलत उम्र बताना पड़ा महंगा, दुल्हन के बिना बैरंग लौटी बारात

जयमाल के वक्त दुल्हन की सहेलियों ने मजाक में दूल्हे से जन्मतिथि पूछी, जिस पर उसने "2025" जवाब दिया। यह सुनते ही दुल्हन नाराज हो गई और वरमाला डालने से इनकार कर दिया। परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और शादी वहीं रुक गई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 11:15 AM
Prayagraj: दूल्हे को गलत उम्र बताना पड़ा महंगा, दुल्हन के बिना बैरंग लौटी बारात
शादी में बाइक के अलावा 11 लाख खर्च किए गए।

शादी के माहौल में जहां हर कोई खुशियों में डूबा हुआ था, वहीं प्रयागराज के मेजा इलाके में एक अनोखा मोड़ तब आ गया जब दुल्हन ने अंतिम क्षणों में वरमाला डालने से साफ मना कर दिया। पहली नजर में ये सब एक हल्की तकरार या रस्मों की मस्ती का हिस्सा लगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति पूरी तरह बदल गई। लोग सोच भी नहीं पाए थे कि एक साधारण-सा सवाल पूरे आयोजन को उलट-पुलट कर देगा। स्टेज पर खड़े दूल्हे से जब मजाकिया लहजे में जन्मतिथि पूछी गई और जवाब मिला "2025", तो सब हैरान रह गए। ये जवाब मजाक नहीं, बल्कि गंभीर संदेह का कारण बन गया।

दुल्हन ने चुप रहने के बजाय अपने आत्मसम्मान और भविष्य को प्राथमिकता दी और शादी से इनकार कर दिया। इस साहसी कदम ने न सिर्फ समारोह की रफ्तार रोकी, बल्कि समाज में सोचने पर मजबूर कर दिया कि सिर्फ धूमधाम काफी नहीं होती, समझदारी भी बेहद ज़रूरी होती है।

समझाने-बुझाने की कोशिशें नाकाम

दूल्हे की ओर से और घरवालों की तरफ से काफी मान-मनौअल की कोशिशें हुईं। रिश्तेदारों ने भी स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। उसका कहना था कि उसे एक ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो समझदार हो, और दूल्हे की हरकतें उसे बेहद असमंजस में डाल रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें