शादी के माहौल में जहां हर कोई खुशियों में डूबा हुआ था, वहीं प्रयागराज के मेजा इलाके में एक अनोखा मोड़ तब आ गया जब दुल्हन ने अंतिम क्षणों में वरमाला डालने से साफ मना कर दिया। पहली नजर में ये सब एक हल्की तकरार या रस्मों की मस्ती का हिस्सा लगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति पूरी तरह बदल गई। लोग सोच भी नहीं पाए थे कि एक साधारण-सा सवाल पूरे आयोजन को उलट-पुलट कर देगा। स्टेज पर खड़े दूल्हे से जब मजाकिया लहजे में जन्मतिथि पूछी गई और जवाब मिला "2025", तो सब हैरान रह गए। ये जवाब मजाक नहीं, बल्कि गंभीर संदेह का कारण बन गया।