सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा के परिवार को करीब 16 लाख रुपए के वो गहने लौटा दिए, जो उन्होंने सोनम को शादी में दिए थे। सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराना का आरोप है। इन गहनों में एक सोने की अंगूठी, चूड़ियां और एक हार शामिल हैं और राजा के परिवार ने सोनम को उनकी शादी के दौरान ये सब उपहार में दिए थे। हनीमून के लिए शिलांग रवाना होने से पहले सोनम ने अपने माता-पिता के घर पर ही सारे गहने छोड़ दिए थे और अपने साथ केवल मंगलसूत्र और अंगूठी ले गई थी, जो दोनों ही फिलहाल मेघालय पुलिस के पास हैं।
