मेघालय में गुमशुदा कपल की जांच के साथ शुरू हुआ मामला अब एक खौफनाक हत्या की गुत्थी में बदल गया है। हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की कथित हत्या के लिए सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया। इस पूरी वारदात ने जांचकर्ताओं और आम लोगों को हैरान परेशान कर दिया। दंपत्ति के लापता होने की सूचना 23 मई को दी गई थी और मामले ने तब गंभीर मोड़ ले लिया, जब 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। इसके बाद अधिकारियों ने सोनम की तलाश शुरू की, जो बिना किसी सुराग के गायब हो गई थी।