Get App

Raja Murder Case: ड्रग्स, ड्रामा और धोखा! सोनम को पुलिस अधिकारी ने बताया 'फ्लॉप प्लानर', पीड़ित बनकर बचने की कर रही थी कोशिश

Sonam Raghuwanshi: उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG (कानून और व्यवस्था), अमिताभ यश ने खुलासा किया कि सोनम ने दावा किया था कि उसे "नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था" और वह खुद को पीड़ित की तरह पेश करने की कोशिश कर रही थी। यश ने आगे कहा कि सोनम ने खुद को पीड़ित बताने की कोशिश की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 12:55 PM
Raja Murder Case: ड्रग्स, ड्रामा और धोखा! सोनम को पुलिस अधिकारी ने बताया 'फ्लॉप प्लानर', पीड़ित बनकर बचने की कर रही थी कोशिश
Raja Murder Case: ड्रग्स, ड्रामा और धोखा! सोनम को पुलिस अधिकारी ने बताया 'फ्लॉप प्लानर'

मेघालय में गुमशुदा कपल की जांच के साथ शुरू हुआ मामला अब एक खौफनाक हत्या की गुत्थी में बदल गया है। हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की कथित हत्या के लिए सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया। इस पूरी वारदात ने जांचकर्ताओं और आम लोगों को हैरान परेशान कर दिया। दंपत्ति के लापता होने की सूचना 23 मई को दी गई थी और मामले ने तब गंभीर मोड़ ले लिया, जब 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। इसके बाद अधिकारियों ने सोनम की तलाश शुरू की, जो बिना किसी सुराग के गायब हो गई थी।

अचानक आत्मसमर्पण और चौंकाने वाले दावे

अपने पति का शव मिलने के करीब एक हफ्ते बाद, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई, जहां उसने खुद को सरेंडर कर दिया या ऐसा पहले लगा। उसका फिर से सामने आना अपने साथ एक नई पहेली लेकर आया।

NDTV के साथ एक इंटरव्यू में, उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG (कानून और व्यवस्था), अमिताभ यश ने खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) ने दावा किया था कि उसे "नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया था" और वह खुद को पीड़ित की तरह पेश करने की कोशिश कर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें