इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को ही इस पूरी साजिश का मुख्य आरोपी बताया है। पुलिस का कहना है कि हां, ऐसा लगता है कि सोनम का एक ब्वॉयफ्रेंड था। उन्होंने सभी घटनाक्रमों को जोड़ते हुए कहा, अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें, तो इतने दिनों से वह बाहर नहीं आई थी, लेकिन कल रात जब राज कुशवाह और अन्य आरोपी पकड़े गए, तो वह अचानक सामने आ गई। यह अपने आप में सब कुछ बयां कर देता है।