Get App

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरा चाकू बरामद, सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हत्या कर दी गई थी और उसके शव को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक नजदीकी घाटी में फेंक दिया गया था। 29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 4:11 PM
Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरा चाकू बरामद, सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरा चाकू बरामद कर दिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया था। यह चाकू तब मिला हुआ जब मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा लेकर आई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन को रीक्रिएट किया।

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने एक बयान में कहा, "हमने क्राइम सीन रीक्रिएट किया है, जिसके दौरान आरोपियों ने अपनी हरकतों को फिर से दोहराया। इससे हमें घटना की स्पष्ट तस्वीर मिल गई है। हत्या में इस्तेमाल किया गया दूसरा चाकू भी SDRF ने बरामद कर लिया है।"

29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका शव पूर्वोत्तर के इस राज्य में दो जून को मिला था। राजा की 23 मई को हत्या की गई थी।

सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें