Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरा चाकू बरामद कर दिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया था। यह चाकू तब मिला हुआ जब मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा लेकर आई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन को रीक्रिएट किया।
