Get App

Video: राजा के साथ शादी से खुश नहीं थी सोनम? शादी के दौरान चेहरे पर थी मायूसी, हत्याकांड के बाद सामने आया ये वीडियो

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में घूमने गए थे, जहां वे लापता हो गए। राजा की हत्या की साजिश में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:24 PM
Video: राजा के साथ शादी से खुश नहीं थी सोनम? शादी के दौरान चेहरे पर थी मायूसी, हत्याकांड के बाद सामने आया ये वीडियो
सोनम और राजा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

शादी के बाद इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे। यहां पर राजा रघुवंशी का हत्या कर दी गई तो वहीं उनकी पत्नी सोनम कई दिनों तक लापता थी। वहीं जब सोनम मिली तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि राजा की हत्या की साजिश में उसकी पत्नी सोनम ही शामिल थी। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को ही इस पूरी साजिश का मुख्य आरोपी बताया है। वहीं सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जहां उसने पुलिस के सामने खुद को सौंप दिया।

वहीं सोनम की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वायरल हो रहा वीडियो राजा और सोनम की शादी की एक रस्म का बताया जा रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो सोनम के चेहरे के हाव-भाव को देखकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह शादी से खुश थीं या नहीं।

खुश नहीं थी सोनम?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राजा रघुवंशी और सोनम एक शादी की रस्म में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राजा तो खुश नजर आ रहा है, लेकिन सोनम के चेहरे पर कोई भाव नहीं दिख रहे। राजा जब सोनम को सिंदूर लगा रहे हैं तब भी सोनम के चेहरे पर कोई हाव- भाव नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली रिएक्शन देखने को मिल रही है। कुछ का मानना है कि उनकी मुस्कान भी गायब थी, जिससे लग रहा था कि वह इस शादी को लेकर खुश नहीं थी। हालांकि ये वीडियो सोनम और राजा का है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें