शादी के बाद इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे। यहां पर राजा रघुवंशी का हत्या कर दी गई तो वहीं उनकी पत्नी सोनम कई दिनों तक लापता थी। वहीं जब सोनम मिली तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि राजा की हत्या की साजिश में उसकी पत्नी सोनम ही शामिल थी। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को ही इस पूरी साजिश का मुख्य आरोपी बताया है। वहीं सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जहां उसने पुलिस के सामने खुद को सौंप दिया।