राजस्थान में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है। राज्य के सवाई माधोपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसे देखते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस भी इस घटना को देखकर हैरान रह गई। जिले के गंगापुसिटी क्षेत्र की बामनवास तहसील के जाहिरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने दिनदहाड़े खेत में एक 50 साल की महिला उर्मिला मीणा की गला रेतकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपियों ने बड़ी ही निर्दयता से महिला के दोनों पैर काट दिए।