प्यार, इश्क, मोहब्बत कब, कहां और किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। और फिर आज के दौर में जहां बस राइट स्वाइप से जन्मों के साथ मिल रहे हैं, तो गालिब का शेर मौजू नहीं रह जाता है। प्यार तो कभी भी और किसी से भी हो सकता है। जैसे रेडिट यूजर विका को एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया है, जो हकीकत में मौजूद ही नहीं है।