Sambhal News: डिजिटल युग में कुछ लोग अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसमें अपमानजनक और अश्लील कंटेंट बनाना भी शामिल है। लेकिन, आप ऐसे कंटेंट बनाने से सावधान रहें क्योंकि आपको इसके लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसे ही एक मामले में उत्तर प्रदेश के संभल में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लड़कियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों और गाली-गलौज वाले वीडियो अपलोड करती थीं। इनके ऐसे वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में थी। ये लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में करीब 25,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई कर रही थीं।
