Get App

Instagram पर गाली-गलौज का वीडियो बनाने वाली महक-परी गिरफ्तार, संभल पुलिस ने बताया- अश्लील कंटेंट से कितनी होती थी कमाई

Sambhal Instagram News: उत्तर प्रदेश के संभल में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लड़कियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों और गाली-गलौज वाले वीडियो अपलोड करती थीं। ये लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में करीब 25,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई कर रही थीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 11:19 AM
Instagram पर गाली-गलौज का वीडियो बनाने वाली महक-परी गिरफ्तार, संभल पुलिस ने बताया- अश्लील कंटेंट से कितनी होती थी कमाई
Sambhal Instagram News: स्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने वाली तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है

Sambhal News: डिजिटल युग में कुछ लोग अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसमें अपमानजनक और अश्लील कंटेंट बनाना भी शामिल है। लेकिन, आप ऐसे कंटेंट बनाने से सावधान रहें क्योंकि आपको इसके लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसे ही एक मामले में उत्तर प्रदेश के संभल में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लड़कियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों और गाली-गलौज वाले वीडियो अपलोड करती थीं। इनके ऐसे वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में थी। ये लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में करीब 25,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई कर रही थीं।

संभल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो और रील डालने के आरोप में मंगलवार (15 जुलाई) को तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र में कुछ लड़कियों द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली-गलौज के वीडियो डालने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद सोमवार को FIR दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि जब इस मामले की जांच की गई तो मेहरुल निशा उर्फ परी, महक, हिना और जर्रार आलम की भूमिका सामने आईविश्नोई का कहना है कि इससे इन्हें 25,000 से 30,000 रुपये प्रति माह की आमदनी हो रही थी। ये लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अश्लील भाषा में रील और वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डालते थे।

एसपी ने कहा कि मंगलवार को इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया। इसके पहले सोमवार को असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने न्यज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि क्षेत्र के शहवाजपुर कलां गांव की दो युवतियों महक और परी (दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष) द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र रील एवं वीडियो पोस्‍ट किए जाने की सूचना मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें