दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर में से एक है। हर साल इस बीमारी से लाखों महिलाओं की मौत होती है। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में एक नई उम्मीद ब्राजील के वैज्ञानिकों ने जगाई है। उन्होंने अमेजन के एक दुर्लभ बिच्छू 'ब्रॉथेस अमेज़ोनिकस' (Brotheas amazonicus) के जहर में एक खास अणु खोजा है। एक ऐसा अणु पाया है जो ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में मददगार हो सकता है। इस अणु का नाम BamazScplp1 है। इसकी खासियत यह है कि यह सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को ही निशाना बनाता है, जबकि शरीर की सामान्य कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता।
