विदेश जाने के लिए हम सभी को पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी दस्तावेज है, जो एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की तरह काम करता है। जिस व्यक्ति के पास यह दस्तावेज होता है, उसे वीजा की भी जररूत नहीं पड़ती है। इस डॉक्यूमेंट्स को सीमैन बुक के नाम से जाना जाता है। सीमैन बुक का इस्तेमाल विदेश जाने के लिए सीपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है। सीमैन बुक खासतौर पर मर्चेंट नेवी और क्रूज लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों को जारी किया जाता है।