बरसात के मौसम में जहां हरियाली और ठंडक लोगों को सुकून देती है, वहीं दूसरी ओर सर्पदंश की घटनाएं भी तेजी से बढ़ जाती हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां बारिश के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खतरनाक जीव ज़्यादातर समय नींद में ही रहते हैं? जी हां, सांप नींद के मामले में किसी कुम्भकरण से कम नहीं होते। कुछ प्रजातियां तो दिनभर में 16 से 23 घंटे तक सोती रहती हैं। अजगर और किंग कोबरा जैसे सांप, जो बेहद जहरीले और फुर्तीले माने जाते हैं, दरअसल बहुत लंबे समय तक सोते हैं और केवल जरूरत पड़ने पर ही एक्टिव होते हैं।