Get App

Tractor Licence: खेती के काम के लिए इस्तेमाल होता है ट्रैक्टर, क्या चलाने के लिए लाइसेंस की है जरूरत?

Tractor Licence: भारत सरकार ने सड़क पर वाहन चलाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसबीच ट्रैक्टर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस पर बहस शुरू हो गई है। आइये जानते हैं ट्रैक्टर चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत है या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 11:45 AM
Tractor Licence: खेती के काम के लिए इस्तेमाल होता है ट्रैक्टर, क्या चलाने के लिए लाइसेंस की है जरूरत?
Tractor Licence: सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ट्रैक्टर चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए लाइट मोटर व्‍हीकल (LMV) लाइसेंस चाहिए।

भारत में कही भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जरूर होना चाहिए। कार, बाइक या दूसरे वाहन चलाने के लिए आरटीओ की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ के नियमों को जानना बेहद जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस तभी मिलता है, जब आप टेस्ट पास कर लेंगे। भारत में सभी तरह के वाहनों को चलाने के लिए अलग अलग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ट्रैक्टर चलाने के लिए भी लाइसेंस की जरूरत है। जबकि ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाता है।

दरअसल, ट्रैक्‍टर को एक कृषि उपकरण यानी खेती में इस्‍तेमाल होने वाली मशीन माना जाता है। ऐसे में अगर आप खेत में ट्रैक्‍टर चला रहे तो क्‍या लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, आइये आरटीओ कानून के तहत जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

ट्रैक्टर चलाने के लिए लाइसेंस की है जरूरत

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि ट्रैक्‍टर चलाने के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी। एक लाइट मोटर व्‍हीकल (LMV) लाइसेंस धारक व्‍यक्ति ट्रैक्‍टर चला सकता है। इसका मतलब है कि ट्रैक्‍टर चलाने के लिए आपको LMV लाइसेंस की जरूरत होगी, जो कार आदि चलाने के लिए होता है। हालांकि, यह लाइसेंस सिर्फ 7,500 किलोग्राम तक वजन वाले वाहनों पर ही लागू होता है। जिसमें ट्रैक्‍टर भी शामिल है। लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी एक वैलिड आईडी प्रूफ है। आप भारत में किसी भी तरह के हल्के मोटर वाहन को सड़क पर बिना किसी रोक-टोक के चला सकते हैं। अन्य ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही आपको इस लाइसेंस को हासिल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें