Get App

Video: 15 सेकंड में मारे 20 थप्पड़! UP के हापुड़ में बेरहमी से महिला को पीटता रहा शराबी, तमाशबीन बने रहे लोग

यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर का है। महिला जसरूपनगर के दस्तोई रोड की रहने वाली है। इतना गंभीर मामला होते हुए भी स्थानीय लोग खामोशी से तमाशा देखते रहे। आखिरकार एक शख्स बीच में आया और युवक को रोका। पीड़ित महिला भी जवाबी कार्रवाई में युवक को चप्पलों से मारा और जब वह गिरा तो लात-घूंसे भी मारे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:20 PM
Video: 15 सेकंड में मारे 20 थप्पड़! UP के हापुड़ में बेरहमी से महिला को पीटता रहा शराबी, तमाशबीन बने रहे लोग
UP के हापुड़ में बेरहमी से महिला को पिटता रहा शराबी, तमाशबीन बने रहे लोग

हापुड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नशे में धुत युवक दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला को बेरहमी से पीटता दिख रहा है। घटना आदर्श नगर कॉलोनी की है, जहां हमलावर ने महिला को बार-बार थप्पड़ मारे और लात घूंसे से घायल किया। 15 सेकंड में 20 थप्पड़ उस नशेड़ी आदमी ने औरत पर बरसाए और आस पास खड़े लोग बस तमाशबीन बने रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मोहल्ले की ही रहने वाली एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी नशे में धुत युवक ने बहस शुरू की और गाली-गलौज करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो वह गुस्से में आकर उसे मारने लगा। महिला पर लगभग 15 सेकंड में 20 थप्पड़ बरसाए गए। जो लोग आसपास थे, वे तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच बचाव नहीं किया। इसी वजह से आरोपी और भी ज्यादा मार पिटाई करने लगा।

कब और कहां हुई यह घटना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें