उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कूलर को लेकर हुए विवाद में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना 28 मई को हुई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीपरी बाजार में आयोजित विवाह समारोह सुचारू रूप से चल रहा था, सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और जोड़ा मंच पर आ चुका था।