Get App

Viral Video: 'मीटर पर जम-जम लिख दें...' पाकिस्तानी मौलाना का बिजली का बिल कम करने का अनोखा नुस्खा!

इस वीडियो को X पर एक यूजर ने इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया- "बढ़ते बिजली बिलों से परेशान हैं? इस पाकिस्तानी मौलाना के पास है दिव्य समाधान।" बस फिर क्या था इंटरनेट यूजर्स ने ले लिए मौलाना साहब के मजे।।मौलाना के सुझाव ने इंटरनेट पर मजेदार कॉमेंट की बाढ़ ला दी है। 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा गया और यह संख्या बढ़ती जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 8:03 PM
Viral Video: 'मीटर पर जम-जम लिख दें...' पाकिस्तानी मौलाना का बिजली का बिल कम करने का अनोखा नुस्खा!
Viral Video: 'मीटर पर जम-जम लिख दें...' पाकिस्तानी मौलाना का बिजली का बिल कम करने का अनोखा नुस्खा!

बिजली इन दिनों काफी महंगी है और खासकर गर्मियों के महीनों में तो बिल बहुत ही ज्यादा आता है, आम लोग बिजली बचाने की तरकीब ढूंढते हैं। चलिए भारत में तो फिर भी ठीक है, लेकिन भिखारी देश पाकिस्तान के हालात तो बहुत ही ज्यादा खराब है। इस उथल-पुथल के बीच, पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब तक का सबसे अनोखा ‘समाधान’ पेश किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मौलाना टॉक शो में बिजली के बढ़ते बिलों के बारे में एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शो के होस्ट पूछती मौलाना से पूछती है, “बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है, कोई ऐसा वजीफा बतायें कि बिजली का बिल कम हो जाये?”

मौलाना बड़े कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देते हैं, "अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का बिजली का बिल कम से कम आए, तो एक वजीफा है। आपने शहादत की उंगली से मीटर पर जाके लिख देना है, 'ज़म ज़म'। आपने लिख लेना है, 'ज़म ज़म'। ये मीटर पे लिख देना, महीने में दो दफा करें, हर 15 दिन बाद। आज कर लें वऔर 15 दिन बाद फिर कर लें। इंशाअल्लाह, मैं गारंटी से कहता हूं आपके बिजली का बिल कम आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें