सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुणे की एक महिला ने अपने पेशाब से आंखें धोने का अजीबोगरीब तरीका दिखाया। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। वीडियो में महिला खुद को "हेल्थ कोच" बताने वाली नुपुर पिट्टी हैं। उन्होंने इसे नाम दिया – "Urine Eye Wash – Nature’s Own Medicine"। वीडियो में नुपुर सुबह का पहला पेशाब अपनी आंखों में डालती दिखीं, और दावा किया कि इससे सूखापन, जलन और लालिमा जैसी परेशानियां ठीक होती हैं। वह इसे नेचुरल और वैकल्पिक उपचार मानती हैं।