Get App

Viral Video: पुणे की महिला ने अपनी आंखों में डाला पेशाब, डॉक्टर ने बताया - डरावना और खतरनाक,

इसे नाम दिया – "Urine Eye Wash – Nature’s Own Medicine"। वीडियो में नुपुर सुबह का पहला पेशाब अपनी आंखों में डालती दिखीं, और दावा किया कि इससे सूखापन, जलन और लालिमा जैसी परेशानियां ठीक होती हैं। वह इसे नेचुरल और वैकल्पिक उपचार मानती हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 3:54 PM
Viral Video: पुणे की महिला ने अपनी आंखों में डाला पेशाब, डॉक्टर ने बताया - डरावना और खतरनाक,
Viral Video: पुणे की महिला ने अपनी आंखों में डाला पेशाब, डॉक्टर ने बताया - डरावना और खतरनाक

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुणे की एक महिला ने अपने पेशाब से आंखें धोने का अजीबोगरीब तरीका दिखाया। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। वीडियो में महिला खुद को "हेल्थ कोच" बताने वाली नुपुर पिट्टी हैं। उन्होंने इसे नाम दिया – "Urine Eye Wash – Nature’s Own Medicine"। वीडियो में नुपुर सुबह का पहला पेशाब अपनी आंखों में डालती दिखीं, और दावा किया कि इससे सूखापन, जलन और लालिमा जैसी परेशानियां ठीक होती हैं। वह इसे नेचुरल और वैकल्पिक उपचार मानती हैं।

डॉक्टर ने जताई सख्त आपत्ति: "पेशाब आंखों में डालना बेहद खतरनाक"

ये वीडियो वायरल होते ही मशहूर लीवर एक्सपर्ट और डॉक्टर सायरेक एबी फिलिप्स, जिन्हें सोशल मीडिया पर TheLiverDoc नाम से जाना जाता है, उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर वीडियो को रीशेयर करते हुए चेतावनी दी, "प्लीज, अपने पेशाब को आंखों में न डालें। पेशाब स्टरल नहीं होता है!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें