गर्म हवाओं और तेज धूप से झुलस रही दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार, यानी 10 और 11 अप्रैल को राजधानी में मौसम के बदलने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, इन दिनों दिल्ली में आंधी, बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, लेकिन बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिन की तपन थोड़ी कम महसूस होगी।