Get App

Weather Update: पंजाब और हरियाणा में 14 अप्रैल से लू का कहर, दिल्ली वालों को आज मिलेगी राहत

Weather Update: बुधवार को दिल्ली में इस सीजन की पहली 'गर्म' रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह अप्रैल महीने में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा रात का तापमान रहा। गर्मी के इस बढ़ते असर ने लोगों को रात में भी राहत नहीं लेने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 11:00 AM
Weather Update: पंजाब और हरियाणा में 14 अप्रैल से लू का कहर, दिल्ली वालों को आज मिलेगी राहत
दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

गर्म हवाओं और तेज धूप से झुलस रही दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार, यानी 10 और 11 अप्रैल को राजधानी में मौसम के बदलने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, इन दिनों दिल्ली में आंधी, बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, लेकिन बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिन की तपन थोड़ी कम महसूस होगी।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं। इस मौसम परिवर्तन से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ये बदलाव कुछ देर की राहत जरूर देगा, लेकिन सजग रहना जरूरी है।

बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकती हैं। 12 अप्रैल को भी मौसम आंशिक रूप से बदला हुआ रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें