देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी से लोगों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। ऐसे ही बिहार के 23 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं बेगलुरु में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जिससे गर्मी का प्रकोप और तेज होगा।